Archana Puran Singh: अर्चना कपिल के पहले शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' से लेकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' तक उनके साथ रही हैं. कई बार उनकी वजह से शो और भी मजेदार हो जाता है. वैसे तो अर्चना शो में खूब हंसती हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनका काम बहुत आसान लगता है.
शो के दौरान ऐसा क्या हुआ
फिलहाल अर्चना 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले अर्चना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि अपनी सास की मौत की खबर मिलने के बाद भी उन्होंने हंसते हुए शो की शूटिंग की. उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं काफी परेशान थी, लेकिन मैंने कैमरे के सामने हंसना बंद नहीं किया. इस दौरान उन्होंने मेकर्स से कुछ नहीं कहा.
कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी कहानी के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं अपनी सास से बहुत प्यार करती थी. जब वो अस्पताल में भर्ती थी, तब मैं उनके बहुत करीब आ गई थी. शो की शूटिंग के दौरान मुझे एक फोन आया, लेकिन फिर भी मैंने खुद पर काबू रखा और शो की शूटिंग पूरी की. फोन आने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने मुझसे जाने का अनुरोध किया, लेकिन मैंने शो पूरा किया. मुझे कुछ मजेदार शॉट दीजिए, जो बाद में इस्तेमाल किए जा सकें.
प्रोड्यूसर्स ने काफी पैसा लगाया
अर्चना ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उस वक्त मुझे कैसे हंसी आ गई. लेकिन जब आप इंडस्ट्री में 30-40 साल से काम कर रहे होते हैं तो आपको पता होता है कि आप जो काम कर रहे हैं उसमें प्रोड्यूसर्स ने काफी पैसा लगाया है, जिसकी वजह से आप काम अधूरा नहीं छोड़ सकते.'