Oscar Winning Film: 'अनोरा' ने मचाया धमाल, जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं यह फिल्म

'अनोरा' ने इतिहास रच दिया. इस फिल्म ने न केवल बेस्ट पिक्चर का खिताब अपने नाम किया, बल्कि कुल 5 अवॉर्ड जीतकर सभी को चौंका दिया. अगर आप भी सोच रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है जो इसे ऑस्कर की बुलंदियों तक ले गया, तो अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Oscar Winning Film: लॉस एंजिल्स के प्रतिष्ठित डॉल्बी थिएटर में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ जहां फिल्म 'अनोरा' ने इतिहास रच दिया. इस फिल्म ने न केवल बेस्ट पिक्चर का खिताब अपने नाम किया बल्कि कुल 5 अवॉर्ड जीतकर सभी को चौंका दिया. अगर आप भी सोच रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है जो इसे ऑस्कर की बुलंदियों तक ले गया तो अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी कहानी और इसे कहां देखा जा सकता है.

'अनोरा' ने ऑस्कर में बिखेरा जलवा

2 मार्च 2025 को आयोजित इस समारोह में हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. मशहूर होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने इस शो को यादगार बनाया. कई फिल्में नॉमिनेशन की रेस में थीं लेकिन 'अनोरा' ने सबको पीछे छोड़ते हुए बेस्ट फिल्म का ताज अपने सिर पर सजाया. फिल्म की लीड एक्ट्रेस माइकी मेडीसन को भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला जिसने उनकी शानदार अदाकारी को दुनिया के सामने ला दिया.

सिनेमाघरों से ओटीटी तक का सफर

अनोरा ने नवंबर 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दर्शकों और समीक्षकों की जबरदस्त तारीफ ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्म बना दिया. इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने में वक्त लग गया. लेकिन अब यह फिल्म आपके घर तक पहुंच चुकी है.

कहां देखें अनोरा?

फिलहाल यह ऑस्कर विजेता फिल्म रेंट पर उपलब्ध है. आप इसे एप्पल टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो पर किराए पर लेकर या खरीदकर देख सकते हैं. खास बात यह है कि 17 मार्च 2025 से यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. यह पहला मौका होगा जब भारतीय दर्शक किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अनोरा का लुत्फ उठा पाएंगे.

क्या है अनोरा की कहानी?

फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर के जीवन पर आधारित है जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी मुलाकात एक अमीर रूसी शख्स से होती है. दोनों में प्यार हो जाता है और वे शादी कर लेते हैं. लेकिन जब यह बात लड़के के परिवार को पता चलती है तो वे शादी को तोड़ने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच जाते हैं. इस फिल्म को सीन बेकर ने डायरेक्ट किया है जिसमें माइकी मेडीसन, पॉल वेइसमैन, युरी बोरिसोव और लिंडसे नॉर्मिंगटन जैसे सितारे नजर आए हैं.

क्यों है अनोरा खास?

अनोरा एक ऐसी कहानी है जो हंसी ड्रामा और भावनाओं का अनोखा संगम है. माइकी मेडीसन की दमदार एक्टिंग और सीन बेकर का बेहतरीन डायरेक्शन इसे अवॉर्ड विनर बनाता है. ऑस्कर 2025 में इस फिल्म ने अपनी धाक जमाई और साबित कर दिया कि यह हर लिहाज से खास है.

अगर आप सिनेमाई कला का यह नायाब नमूना देखना चाहते हैं तो एप्पल टीवी या अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे अभी रेंट करें या फिर 17 मार्च का इंतजार करें. जब यह जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी. 'अनोरा' को मिस न करें क्योंकि यह फिल्म ऑस्कर की चमक को आपके स्क्रीन तक लेकर आई है.