'गंदे मैसेज करते है तो...,' अनन्या पांडे ने कई अफवाहों से हटाया पर्दा, जानें क्या कुछ कहा 

Ananya Panday Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया और कई बड़े खुलासे किए. अनन्या ने बताया कि वो लोगों के कमेंट से कितना प्रभावित होती है. साथ ही ये भी बताया कि इससे उनकी बहन पर क्या असर पड़ता है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Ananya Panday Rumours: भारतीय सिनेमा से एक अनोखा खबर सामने आ रही है. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंडस्ट्री में पहले साल के बारे में कुछ जानकारी दी. उन्होंने इमोशनल मुश्किलों के बारे में कई बाते बताया. उन्होंने अपने खिलाफ फैल रहे सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर भी कुछ जानकारी दी है. अनन्या ने अपने क्वालिफिकेशन को लेकर भी जानकारी दी.

अपने क्वालिफिकेशन को लेकर अनन्या ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका की कई यूनिवर्सिटीज में उनको एडमिशन मिला, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका सपना जीवन में कुछ और करने का था इस लिए उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम कर लिया. 

सेल्फ लव एक जर्नी 

एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि जब वो छोटी थी तो उन्होंने स्कूल के समय ही सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया. उस दौरान लोग उनको कई अलग- अलग नाम से बुलाते थे. कुछ लोग उन्हें चकन लेग्स, hunchback, फ्लैट स्क्रीन...ये सब नाम स्कूल में था. उस समय बहुत खुश थी, लेकिन अब ये छोटी सी चीज भी बड़ी हो जाती है. इससे मेरे काम करने की हिम्मत नहीं मिलती और सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम होता है. उन्होंने आगे कहा कि सेल्फ लव एक जर्नी होती है, लेकिन मंजिल नहीं. 

अनन्या ने उसी इंटरव्यू में आगे कहा कि मैं एक अभिनेत्री हूँ. मैं एक शक्तिशाली पद पर हूँ. लेकिन कभी-कभी जब मेरा सोशल मीडिया पर रहने का मन नहीं करता, तब भी मुझे सोशल मीडिया पर रहना पड़ता है. लेकिन मैंने अपनी छोटी बहन रईसा पर भी इसका असर पड़ता देखी हूं. वो न ही एक एक्ट्रेस और न ही बनना चाहती है. मैं जब भी उसके साथ फोटो पोस्ट करती हूं वो मुझे टैग करने से मना करती है. बोलती है लोग मुझे फॉलो करते हैं और गंदे मैसेज भी करते है.