Govinda-Sunita Ahuja Ddivorce Rrumours: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा अपनी पर्शनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय से उनके और उनकी पत्नी सुनीता के बीच तलाक की खबर मीडिया में चल रही थी. लेकिन जब इस विषय में गोविंदा से पूछा गया, तो उन्होंने इस चीज से इंकार कर दिया.
हालांकि, उनके वकील ने अब इस अफवाह पर विराम लगा दिया है. वकील ने इस मामले में कहा कि सुनीता ने करीब छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों के बीच रिश्ते ठीक है और दोनों खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
रिश्ता हुआ मजबूत
गोविंदा के करीबी और वकील ललित बिंदल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "सुनीता ने डिवोर्स फाइल किया था, लेकिन पिछले कुछ समय में दोनों के बीच का रिश्ता और मजबूत हुआ है. नए साल पर हमने नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में साथ पूजा की थी." उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दोनों एक ही घर में रहते हैं, जिससे अलग रहने की अफवाहें भी गलत साबित होती हैं.
बंगले की क्या है सच्चाई
ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद एक बंगला आधिकारिक काम के लिए लिया था, जो उनके फ्लैट के सामने ही है. वहां वे कभी-कभी रुकते हैं, लेकिन शादी के बाद से दोनों हमेशा साथ रहे हैं.
सोशल मीडिया जिम्मेदार
वकील ने तलाक के अफवाहों के पीछे सोशल मीडिया को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट में सुनीता के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. सुनीता ने कहा था कि उन्हें अगले जन्म में गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा था कि उन्हें ऐसा बेटा चाहिए. वही वैलेंटाइन डे पर जब सुनीता ने बयान दिया, उसको भी गलत समझा गया. वकील ने इस मामले में जोर देकर कहा कि दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. उनके दो बच्चे, यशवर्धन और टीना, हैं.