Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. यह फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और दुनियाभर में इसकी धूम देखने को मिल रही है. जहां फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है, वहीं कुछ लोग इसकी सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं. हाल ही में साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने पुष्पा 2 पर टिप्पणी करते हुए इसके प्रमोशन और भीड़ को सिर्फ मार्केटिंग का खेल बताया.
सिद्धार्थ का विवादित बयान
सिद्धार्थ ने फिल्म के प्रमोशन इवेंट में उमड़ी भीड़ को लेकर कहा कि भारत में भीड़ इकट्ठा करना कोई बड़ी बात नहीं है. आप किसी जगह 4 जेसीबी लेकर चले जाएं, तो लोग देखने के लिए इकट्ठा हो जाएंगे. उन्होंने एक ग्राउंड बुक कर लिया और इवेंट ऑर्गेनाइज किया. इससे क्वालिटी का पता नहीं चलता. भीड़ कोई मापदंड नहीं है.
मीका सिंह ने किया करारा जवाब
सिद्धार्थ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. जहां कुछ लोग उनके बयान के समर्थन में खड़े दिखे, वहीं अधिकांश ने उनकी बातों की आलोचना की. इसी बीच बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने सिद्धार्थ पर तंज कसते हुए कहा कि हैलो सिद्धार्थ भाई, आपके इस कमेंट से एक फायदा हुआ कि लोगों को आपका नाम तो पता चल गया.
सोचो मुझे भी नहीं पता था कि आप करते क्या हैं. मीका के इस बयान के बाद फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए. कुछ ने मीका का समर्थन किया तो कुछ ने इसे विवाद को बढ़ावा देने वाला बताया.