रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' हिंदी सिनेमा की एक बेहद खास और यादगार फिल्म मानी जाती है. विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 जुलाई 2013 को रिलीज हुई थी और अब यह 12 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. पीवीआर सिनेमा ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है. बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है, और हाल ही में दोबारा रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अब 'लुटेरा' की वापसी से दर्शक और फैंस बेहद खुश हैं.
फिल्म की री-रिलीज़ की तारीख
'लुटेरा' को 7 मार्च 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पीवीआर सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "समय आ गया है! बड़े पर्दे पर एक बार फिर से लुटेरा के जादू का अनुभव करें, 7 मार्च से शुरू हो रहा है. 7 मार्च को पीवीआर आईनॉक्स में दोबारा रिलीज." इस खबर से फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "बिल्कुल वही जिसका मैं इंतजार कर रहा था!" जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, "हे भगवान. ये मेरी पसंदीदा फिल्म है."
फिल्म का परिचय
'लुटेरा' विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी एक पीरियड रोमांस फिल्म है, जो 1950 के दशक पर आधारित है. फिल्म की कहानी ओ. हेनरी की शॉर्ट स्टोरी 'द लास्ट लीफ' से प्रेरित है और यह एक मार्मिक प्रेम कहानी है, जो धोखे और विश्वासघात के बीच बुनी गई है.
रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा का अभिनय
फिल्म में रणवीर सिंह ने वरुण श्रीवास्तव का किरदार निभाया है, जो एक आकर्षक और रहस्यमय युवक होता है. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने पाखी रॉय चौधरी का रोल अदा किया है, जो एक महत्वाकांक्षी लेखिका है. इन दोनों की जोड़ी ने फिल्म में गहरी छाप छोड़ी है.
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म
फिल्मी करियर की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म R&AW के इतिहास पर आधारित है और इसमें अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और इसमें कई एक्शन सीन्स भी शामिल हैं.