Shahrukh Khan received death threats: मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्योंकि बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह सलमान खान से उनकी दोस्ती बताई जा रही है. इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर के रहने वाले फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया है.
पहले भी मिली थी धमकी
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में नजर आई और जिस नंबर से फोन से आया उसको ट्रेस किया गया. सामने आई जानकारी में बता चला कि ये नंबर रायपुर का है. अब मुंबई पुलिस की टीम रायपुर के लिए निकल गई है. हालांकि, ये धमकी की घटना पहली बार नहीं है. इससे पहले भी साल 2023 में उनको धमकी मिल चुकी है.
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद शाहरुख खान के पास फोन आया है जान से मारने की धमकी मिली. इस घटना के बाद भी पुलिस एक्शन में नजर आई थी. लेकिन इस बार बाबा सिद्दीकी के मौत के बाद पुलिस की टीम बिना किसी लापरवाही के जांच शुरू कर दी है.