Yes Madam Company: 100 कर्मचारियों को निकालने का मामला, जानिए कौन हैं इसके मालिक

Yes Madam Company: नोएडा स्थित Yes Madam नामक ब्यूटी और वेलनेस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बीते सोमवार को उस समय सुर्खियों में आई, जब खबरें आईं कि कंपनी ने तनावग्रस्त 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी की जमकर आलोचना हुई.

Date Updated
फॉलो करें:

Yes Madam Company: नोएडा स्थित ब्यूटी और वेलनेस सर्विस प्रोवाइडर यस मैडम सोमवार को तब सुर्खियों में आ गई जब खबर आई कि कंपनी ने तनावग्रस्त 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी की काफी आलोचना हुई. हालांकि, मंगलवार को कंपनी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह कदम दरअसल एक जागरूकता पहल का हिस्सा था जिसका उद्देश्य कार्यस्थल पर तनाव के मुद्दे को उजागर करना था.

वायरल पोस्ट और विवाद

सोमवार को लिंक्डइन पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बीच एक सर्वे कराया. इस सर्वे में उनसे पूछा गया कि वे तनाव में हैं या नहीं. जिन कर्मचारियों ने "हां" में जवाब दिया, उन्हें नौकरी से निकालने का नोटिस जारी कर दिया गया. पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी को कठघरे में खड़ा कर दिया.

कंपनी के मालिक कौन हैं?

यस मैडम कंपनी की स्थापना दिसंबर 2016 में आदित्य आर्य और मयंक आर्य नामक दो भाइयों ने की थी. यह कंपनी आज ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मयंक आर्य भारतीय नेवी में नेविगेशन सेक्शन में अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने सिंगापुर पॉलिटेक्निक से नॉटिकल स्टडीज में डिप्लोमा किया है. नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अपने भाई आदित्य के साथ मिलकर इस स्टार्टअप की शुरुआत की.

शार्क टैंक में मिली प्रसिद्धि

फरवरी 2024 में आदित्य और मयंक ने शार्क टैंक सीजन 3 में हिस्सा लिया, जहां उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का फंड मिला. इसके बाद कंपनी को बड़ी प्रसिद्धि मिली. आज Yes Madam के 400 से अधिक कर्मचारी दिल्ली एनसीआर से लेकर हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में सेवाएं दे रहे हैं. वर्तमान में इस कंपनी का मूल्यांकन 300 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.